वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। शुक्रवार को जेपी नड्डा ने काशी कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में हाजिरी लगाई। इस दौरान उनके साथ सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे।
बाबा काल भैरव का विधि विधान से पूजन अर्चन और आरती करने के बाद जेपी नड्डा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंदिर से बाहर निकले।इस दौरान वह गली में स्थित बटुक सरदार की चाय की दुकान पर रुक गए। नड्डा और योगी आदित्यनाथ ने कुल्हड़ में चाय की चुस्की ली।ये देखकर भाजपा नेताओं के साथ आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया।काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के बाद दोनों दिग्गज गाजीपुर के लिए रवाना हो गए।
Comments are closed.