शाहजहांपुर:चंडीगढ़ से कंटेनर और मराजो गाड़ी में भरकर लाई गई करीब 50 लाख रुपए से अधिक रुपए की कीमत की चंडीगढ़ की शराब को खुटार थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पकड़ लिया। पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह सभी लोग चंडीगढ़ से शराब लाकर यहां तस्करी करते थे।
पुलिस की इस कामयाबी पर एसएसपी डॉ एस आनंद, एसपी ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई, पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार पंत ने खुटार पुलिस की पीठ थपथपाई है। पकड़े गए शराब माफियाओं में हरदोई, अरुणाचल प्रदेश और पंजाब के तस्कर शामिल है। पुलिस ने सभी शराब माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.