मेरठ: सरधना कस्बे में पाबंदी के बावजूद पतंगबाजी में चीनी मांझे का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार तारनी स्ट्रीट निवासी संजीव जैन पुत्र आदीश जैन स्कूटी से गुजरान गेट किसी काम से जा रहे थे। चौराहे पर पहुंचे तो अचानक उनकी गर्दन चीनी मांझे की चपेट में आ गई। जब तक उन्होंने स्कूटी रोकी गर्दन लहूलुहान हो गई। गर्दन को बचाने में मांझे को उंगली भी कट गई। घायल संजीव स्कूटी से गिर गए।
इससे भी कई जगह चोट लगी। चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग पहुंचे और उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। गनीमत रही कि स्कूटी की गति कम थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बाद में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी।रोकथाम के नाम पर पुलिस खानापूर्ति कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि नगर में प्रतिबंधित मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.