कानपुर: गुजैनी में शुक्रवार को एक छात्रा ने छेड़छाड़ कर रहे युवक को बीच सड़क सबक सिखाया। दौड़ाकर पकड़ने के बाद पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। गोविंदनगर निवासी युवती का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाला युवक काफी दिनों से परेशान कर रहा था। युवती ने बताया कि वह पार्लर का कोर्स सीखने जाती है।आए दिन युवक उसे रास्ते में परेशान करता है।
शुक्रवार को जब वह साइकिल से जा रही थी तभी युवक ने उसे रोक लिया। इस बीच पीछे से आ रही युवती की मां ने भीड़ बुला ली और शोहदे की सड़क पर ही जमकर धुनाई कर दी। गोविंदनगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि युवती की तरफ से तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.