मथुरा:सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे युवक ने बेजुबान पर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।थाना क्षेत्र निवासी एक सिरफिरे युवक देवेश ने एक कुत्ते पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इससे कुत्ता छटपटाने लगा। वह जान बचाने के लिए इधर उधर उछलकर भाग रहा था। भागते हुए वह एक घर के सामने पहुंच गया। युवक उसका पीछा करते हुए पहुंचा। उसने क्रूरता की हद पार करते हुए फिर से बेजुबान पर पेट्रल छिड़क दिया।
इससे आग की लपटे तेज हे गईं। कुत्ता बेचैन होने लगा।इसी समय वहां से दूधिया मुनेश निकल रहे थे। उन्होंने कुत्ते को जलते हुए देखा तो बिना एक छड़ की देरी लगाए अपनी जैकेट तार कर उसके ऊपर डाल दिया। इससे आग बुझ गई। इसके बाद लोगों ने उसका इलाज कराया। इससे उसकी जान बच सकी।थाना प्रभारी अजय किशोर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पूछताछ में बताया कि इस कुत्ते ने उसके परिवार के सदस्य को काटा था। इसलिए आक्रोश में उसने यह कदम उठाया।
Comments are closed.