शाहजहांपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर सर्विसलांस के प्रभाव इंस्पेक्टर नीरज यादव ने उन पर पिस्टल तान दी जिसके बाद एसपी से शिकायत के बाद सर्विसलांस प्रभावी के स्पेक्टर नीरज यादव को निलंबित कर दिया गया पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया सर्विस लांस प्रभावी इंस्पेक्टर नीरज यादव ने 2 साल पहले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष से 5 लाख उधार लिए थे जिसको लेकर उन दोनों के बीच विवाद चल रहा था उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को उनके निजी सचिव सचिन शुक्ला ने नीरज यादव को फोन किया और पैसे वापस करने को कहा पैसे वापस करने की बात पर नीरज यादव भड़क गए और उनके निजी सचिव सचिन शुक्ला के साथ फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे
इसी बीच फोन विरेंद्र पाल सिंह यादव ने ले लिया जिसके बाद नीरज यादव और वीरेंद्र पाल सिंह यादव के बीच तीखी बहस हुई और कुछ ही देर बाद नीरज यादव उनके आवास पर पहुंच गए जहां उनकी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की पैसे के विवाद को लेकर काफी तीखी बहस हुई बहस इतनी बढ़ गई कि नीरज यादव ने सरकारी पिस्टल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव पर तान दी वहां पर मौजूद पूर्व जिला पंचायत के निजी सचिव और चालक ने नीरज यादव के हाथों से पिस्टल छीन ली जिसके बाद वीरेंद्र पाल सिंह यादव ने एसपी से मिलकर पूरी मामले के बारे में अवगत कराया मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी एस.आनंद ने सर्विसलांस के प्रभावी नीरज यादव को निलंबित कर दिया ।
Comments are closed.