अलीगढ़: कोतवाली बन्नादेवी इलाके के बरौला बाईपास पर गुस्साए लोगों ने उस वक्त सड़क पर डेड बॉडी रखकर जाम लगा दिया। जब एक युवक की किसी कारणवश मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और गुस्साए परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद युवक की डेडबॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर चारपाई पर डेडबॉडी को रखकर वाहनों का आवागमन बंदकर सड़क पर पूरी तरह से चक्काजाम कर जाम लगा दिया।
सड़क पर डेडबॉडी रखकर जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही इलाका थाना अध्यक्ष भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स के द्वारा गुस्साए परिजनों को कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए समझाएं बुझाने की कोशिश गई। लेकिन सड़क पर डेड बॉडी रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे मृतक युवक के परिवार के लोगों ने अपने बेटे की मौत के जिम्मेदार ठेकेदार को मौके पर बुलाएं जाने की पुलिस अधिकारियों से मांग की है। जबकि घटनास्थल पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। तो वहीं सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे परिवार के लोगों को इलाका पुलिस द्वारा समझाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है
Comments are closed.