लखनऊ: बाराबंकी जनपद के पारा हरि राम सेठी घाट फतेहगंज बाजार से मौनी अमावस्या स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे 10 श्रद्धालु यहां हुए सड़क हादसे में घायल हो गए। सभी मैजिक डाला वाहन में सवार थे। शनिवार की भोर करीब तीन मानिकपुर क्षेत्र में प्रयागराज- लखनऊ हाईवे पर तिवारीपुर भडचक के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन अनियंत्रित होते हुए सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कुंडा लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत खराब होने पर हरिश्चंद्र, शिव मगन व अजय कुमार को प्रयागराज एसआरएन रेफर कर दिया।
Comments are closed.