कानपुर नगर: घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में रात में प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई प्रसूता को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया रास्ते में उसने भी दम तोड दिया परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया कोटरा गांव निवासी पिंटू निषाद की पत्नी 32 वर्षीया पूतन को चौथा प्रसव होना था रात में परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे और प्रसव के बाद पुत्र पैदा हुआ और तुरंत उसकी मौत हो गई और इसके प्रसूता की हालत बिगड गई तों उसे कानपुर रिफर किया गया
रात में एंबुलेंस नहीं मिली तो परिजन निजी साधन से कानपुर रवाना हुए रास्ते में प्रसूता ने दम तोड दिया परिजनों ने पहले आरोप लगाया कि सीएचसी में उन्हें सब कुछ ठीक होने का आश्वासन दिया गया और अचानक कानपुर रिफर कर दिया गया और पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार करा दिया गया कोटरा गांव से गर्भवती महिला को रात करीब एक बजे सीएचसी लाया गया था अधिक खून निकल जानें से हालत गंभीर थी और गभॅ में ही नवजात की मौत हों चुकीं थीं प्रसव कराने के बाद उसे कानपुर रिफर किया गया।
Comments are closed.