बीसलपुर: नगर के बालाजी गर्ल्स इंटर कॉलेज में अध्ययनरत कक्षा 10 की छात्रा ने प्रधानाचार्य पर प्रार्थना के बाद बाल काटकर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में सुलह हो जाने पर मामला शांत हो गया।कोतवाली में दी गई तहरीर में नगर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद स्थित बाल्मीकि बस्ती निवासी इंद्रपाल बाल्मीकि की पुत्री उपासना ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह बालाजी गर्ल्स इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ाई कर रही है।
प्रार्थना के बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या ने उसकी चोटी के बाल काट दिए तथा अभद्रता की। प्रधानाचार्य अर्चना चैहान का कहना है कि विद्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षाएं चल रही हैं। उन्होंने बाल नहीं काटे हैं छात्रा को केवल डांटा था। अभिभावको से समझौता हो गया है। किसी भी तरह का विवाद नहीं है। प्रभारी कोतवाल एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक गुरुदेव सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल व प्रबंधक राधा अग्रवाल का कहना है कि उन्हें उक्त मामले की जानकारी नहीं है।
Comments are closed.