शिवहर: शनिवार के दिन जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र शिवहर के प्रबंधक सतीश कुमार और कुमार आर्यन के द्वारा मदरसा इस्लामिया अरबिया डुमरी में सरकार द्वारा संचालित स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भाता योजना एवम कुशल युवा प्रशिक्षण योजना के बारे में जानकारी दिया गया उस दौरान कर्मियों ने बताया की मदरसों को आमतौर पर एक धार्मिक विद्यालय की नजर से देखा जाता है.एवं जहां पर मुस्लिम धर्म से सम्बंधित शिक्षा दी जाती है. एक ऐसी जगह जहाँ पर शिक्षा दी जाती है’ यहां पर सभी उम्र के छात्र एक साथ पड़ते हैं.
अधिकतर इन स्कूलों में गरीब मुस्लिम बच्चों को अध्ययन करते हुए पाया जाता है. इन विद्यालयों में वहीं लोग अपने बच्चों को पढ़ाते हैं, जो या तो बहुत गरीब होते हैं और इन सभी विद्यालयों में योजना पर लाभ लेने बच्चे को सरकार के सरकार द्वारा संचालित स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना स्वयं सहायता भाता योजना एवम कुशल युवा प्रशिक्षण से बहुत फायदा मिलेगा कार्यक्रम में मदरसा के प्रधानाध्यापक ने ज्यादा से ज्यादा बच्चा को लाभ मिले इसका भरोसा दिलाया है मौके पर मदरसा के बच्चे और शिक्षक गन मौजूद थे।
Comments are closed.