योगी सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद नहीं रुक रहा भू माफियाओं का अवैध कब्जा।

Rj news

Report~ सौरभ कुमार

हैदरगढ/ बाराबंकी तालाब की जमीन पर दबंगई के बल पर धड़ल्ले से किया जा रहा अवैध कब्जा
जी हां आपको बताते चलें कि बाराबंकी जनपद के अंतर्गत तहसील हैदरगढ़ परगना सिद्धौर की ग्राम पंचायत मिर्चिया का है।
जहां पर तालाब की जमीन गाटा संख्या 12 मिन पर इमरान पुत्र रशीद के द्वारा अवैध रूप से दबंगई के बल पर अवैध कब्जा किया जा रहा है।
ग्रामीणों की शिकायत पर तहसील प्रशासन की राजस्व के अधिकारी द्वारा 67.2 के मुकदमे में न्यायालय द्वारा कब्जा करने वाले इमरान पुत्र रशीद के विरुद्ध जुर्बाने से दंडित करके बेदखली के आदेश 20/12/2022 को जारी करने के बावजूद भी।
प्रशासन नहीं हटवा सका दबंगों का अवैध कब्जा। आदेश करने वाले अधिकारी ही नहीं करा पा रहे अपने आदेश का अनुपालन।
ग्रामीणों ने बताया कि लेखपाल की सहभागिता के भरोसे दबंगों का कब्जा आज भी कायम है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बेदखली के आदेश जारी होने के बावजूद अभी तक अवैध कब्जा नहीं हटाया गया और हल्का लेखपाल के ढुलमुल रवैया के कारण दबंगों का कब्जा आज भी कायम है।
इतना ही नहीं दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं की शिकायत करने वाले ग्रामीणों को बाकायदा देख लेने की एलानिया धमकी भी दी जाती हैं।
फिलहाल अवैध कब्जा करने वालों के हौसले बुलंद हैं और तालाब पर अतिक्रमण करके कब्जा करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है अब देखना यह होगा की खबरें प्रकाशित व प्रसारित होने के बाद कुंभकरण की नींद में सोया प्रशासन कि नींद खुलती है या नहीं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More