अज्ञात कारणों से युवती ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या
Rj news
राष्ट्रीय जजमेन्ट फर्रुखाबाद
कमालगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों वश युवती प्रीति शाक्य ने फांसी लगाकर जान दे दी।
प्राप्त विवरण के अनुसार कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम महावीर नगला निवासी मुकेश शाक्य की 25 वर्षीय पत्नी प्रीति शाक्य घर में अकेली मौजूद थी।
प्रीति ने सायंकाल लगभग 3:00 बजे मकान के ऊपरी हिस्से में बने कमरे की बीम में रस्सी का फण्दा डालकर फाँसी लगा ली।
नीचे कमरे में मौजूद प्रीति की बच्ची बुरी तरह रोती रही।
रोने की आवाज सुनकर मुकेश के पड़ोसी मुकेश के घर में गए, तो उन्होंने प्रीति को फाँसी पर लटकते देखा।
प्रीति ने 15 दिन पूर्व ही पुत्री को जन्म दिया है। प्रीति का वर्ष 2021 में विवाह हुआ है। मुकेश सुबह ही कहीं टाइल्स लगाने का काम करने गया है।
सूचना मिलते ही कमालगंज थानाध्यक्ष इन्स्पेक्टर अमरपाल सिंह, भोजपुर चौकी इन्चार्ज राजेन्द्र तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर मुकेश को घटना की जानकारी दी है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
फर्रुखाबाद से विक्रान्तसिन्हा की रिपोर्ट,
Comments are closed.