गाजीपुर:नेपाल सरकार ने विमान हादसे में मृत जिले के चारों युवकों के शव सोमवार देर रात स्वजन को सौंप दिए। स्वजन चार एंबुलेंस से शव लेकर चले थे और। मंगलवार सुबह चारो के शव गांव पहुंच गए।15 जनवरी को नेपाल में यति एयरलाइंस का विमान काठमांडू से पोखरा जाने के दौरान दुर्घटनास्त हो गया था। विमान में सवार जिले के चारों युवकों चकजैनब निवासी सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, अलावलपुर निवासी विशाल शर्मा तथा धरवां निवासी अभिषेक कुशवाहा की मौत हो गई थी।
हादसे के बाद चारों के स्वजन, ग्राम प्रधान विजय जायसवाल, रिटायर्ड कानूनगो वंशीधर दुबे सहित 15 लोग तीन वाहनों काठमांडू पहुंचे थे।एक सप्ताह तक वह भारतीय दूतावास में ठहरे रहे। प्रतिदिन उन्हें शव पहचान कराने के लिए आश्वासन दिया जाता था और शाम को बिना दिखाए वापस लौटा दिया जाता था। काफी जद्दोजहद के बाद नेपाल सरकार ने शरीर के चिन्ह व पहनावे आदि के आधार पर चारों शवों को स्वजन को सौंप दिया।
Comments are closed.