आगरा: डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 4 लाख छात्रों की परीक्षा पर संकट खड़ा हो गया है। विवि में परीक्षा संचालन के लिए नई एजेंसी तय नहीं हो पाई है। विवि की परीक्षाऐं इसी महीने होनी थी, लेकिन परीक्षा कराने के लिए एजेंसी का चुनाव नहीं हो पाया है।विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान और 411 कॉलेजों में करीब 4 लाख छात्र हैं। इसमें स्नातक और परास्नातक के छात्र-छात्राओं के अलावा व्यावसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षा जनवरी में प्रस्तावित थी।
अभी तक छात्रों के परीक्षा फॉर्म भी नहीं भरवाए गए हैं। इससे ये सत्र भी पिछड़ जाएगा। 2022-23 सत्र की परीक्षा संचालन के लिए एजेंसी तय नहीं हो पाई है, डिजिटेक्स टेक्नो लोजिस प्राइवेट कंपनी का करार 2021-22 तक का ही है, इस कारण नए सत्र की परीक्षा संबंधी कार्य शुरू नहीं हो पाया है। परीक्षाएं शुरू नहीं होने से छात्र भी परेशान हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश का कहना है कि नए सत्र की परीक्षा संचालन के लिए एजेंसी शासन स्तर पर तय होनी है, इसकी प्रक्रिया चल रही है।
Comments are closed.