वाराणसी: बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा वाराणसी पुंची हैं। सान्या ने काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। उसके बाद सान्या ने काशी भ्रमण भी किया और बोलीं- मैं काशी सिर्फ शांति के लिए आई हूं जो यहां सुकून एवं शांति है वह कहीं और नहीं। बॉलीवुड अभिनेत्री काशी भ्रमण कर काफी खुश नजर आईं।सान्या का अनोखा अंदाज देखकर बनारस के लोग भी काफी खुश दिखे।
बता दें कि सान्या ने बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम हासिल किया है। सान्या ने दंगल फिल्म में आमिर खान की छोटी बेटी का रोल निभाया। जो लोगों को काफी पसंद आया। सान्या के बनारस दौरे को लेकर उनके फैंस कयास लगा रहे हैं कि कहीं उनकी कोई नई फिल्म तो नहीं आने वाली है। जिसके लिए वो बाबा के दर्शन करने आई हैं।
Comments are closed.