बिहार: शिवहर सीतामढ़ी तरियानी प्रखंड के माधोपुर छाता पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि व पति स्व जगदीश राय जिन्हे 23 जनवरी 2023 को निडर दो बाइक सवार अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी उन्ही के परिजनों से मिलने जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव उनके घर पहुँचे तत्पश्चात उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों से मिल कर सांत्वना व्यक्त की है।पप्पू यादव ने पूर्व मुखिया जयमाला देवी से मिलकर उन्हें सांत्वना दी है। तथा शीघ्र न्याय दिलाने की बात कही है। उन्होंने कहा हत्या कहीं से भी जायज नहीं है।
हत्या पर अंकुश लगाना चाहिए। अभी हालात ऐसी हो गई है कि लोग एक दूसरे को देखना नहीं चाहते।पप्पू यादव ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए उनके बड़े पुत्र प्रियरंजन राय को कहा है कि नीतीश सरकार में हत्या जैसे जघन्य अपराध अब आम हो चुकी है। अब आप ही लोग सोचिए शिवहर में अब हत्या की किसकी बारी है।हत्या जैसी जधन्य अपराध पर बिहार सरकार विफल है। इसके लिए शिवहर के लोगों को आगे आना होगा। पूर्व में भी शिवहर में सुबोध राय की हत्या हो चुकी लेकिन अभी तक स्पीडी ट्रायल नहीं हो पाया है।
पप्पू यादव ने एसपी अनंत कुमार से फोन पर बात कर शीघ्र मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए अपील किया है। अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस अधीक्षक को कहां है। तथा सुबोध राय हत्याकांड में भी स्पीड ट्रायल चलाने के लिए कहां है।पप्पू यादव ने नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि इन लोगों की सरकार में पिछड़े वर्गों की हत्या काफी तादाद में हुई है। बिहार में विशेषकर शिवहर में लोगों को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने शीघ्र ही शिवहर में एक आम सभा करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।मौके पर मुखिया के देवर संतोष यादव, अंबा दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार यादव उर्फ मुन्नू भैया, सहित अभिषेक यादव आदि मौजूद थे।
Comments are closed.