शिवहर: मोरबी ब्रिज गिरने में मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। मोरबी कोर्ट में पेश की चार्जशीट में ओरेवा ग्रुप के प्रमुख जयसुख पटेल समेत 10 आरोपियों के नाम है। इनमें जयसुख पटेल को छोड़कर सभी आरोपी जेल में है। जयसुख पटेल की अग्रिम जमानत की अर्जी पर 1 फरवरी को सुनवाई होगी। पुलिस ने 90 दिनों की समय-सीमा से पहले ही इस हादसे की जांच के बाद चार्जशीट दाखिल कर दी है।
पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट में कुल 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिसमें ओरेवा ग्रुप के मालिक जयसुख पटेल नाम शामिल हैं। बता दें कि पटेल को पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया है। गुजरात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जयसख पटेल को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। मोरबी पुलिस ने 135 लोगों की जान लेने वाली इस घटना में 1262 पन्नों की चार्जशीट दायर की है, जिसमें आरोपी के खिलाफ धारा 308, 304, 336, 338 व 114 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
Comments are closed.