लखनऊ: मलिहाबाद निर्माणाधीन लखनऊ-हरदोई हाईवे पर बृहस्पतिवार को सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। हादसे में महिला की गोद में बैठा मासूम बाल-बाल बच गया।भतोइया निवासी अतुल कुमार बुद्धेश्वर इलाके में रहकर मेडिकल स्टोर चलाता है। बृहस्पतिवार को बसंत पंचमी के मौके पर घर में पूजा थी। इसमें शामिल होने परिवार संग गांव आया था।शाम चार बजे के करीब बाइक से घर लौट रहा था। भारी वाहनों के आवागमन के चलते नजर नगर गांव के पास सड़क असमतल हो गई है।
इसके चलते बाइक अचानक उछली तो पत्नी सुमन (30) गोद में लिए बेटे कान्हा सहित बाइक से गिर पड़ी।अतुल ने बताया कि हेलमेट लगाए होने के चलते उसे इसका पता ही नहीं चला। करीब सौ मीटर बाद बड़े बेटे अमल ने बाइक पर मां के न होने की जानकारी दी।इस पर वह लौटा तो देखा कि पत्नी गंभीर रूप से चोटिल सड़क पर पड़ी थी और मासूम बिलख रहा था।पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से सिर में गंभीर चोटों के चलते रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
Comments are closed.