कानपुर नगर:आपको बता दें कस्बे के महात्मा गांधी नगर मोहल्ले के पास जीटी रोड के निर्माणाधीन बाईपास पर हाइड्रा (क्रेन) की चपेट में आने से महिला मजदूर की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा।मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के तारबेट क्षेत्र के बारवासी गांव निवासी 45 वर्षीय शाहबो पत्नी स्व हरिया अपने गांव के लोगों के साथ जीटी रोड के निर्माणाधीन बाईपास में मजदूरी करती थीं।
शनिवार सुबह वह ब्रश से सड़क की सफाई कर रही थीं। इस बीच वहां से गुजर रहे हाइड्रा (क्रेन) की चपेट में आ गईं।क्रेन का पहिया कमर से निकलने के चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच क्रेन का चालक मौका पाकर फरार हो गया। साथी मजदूरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा। कस्बा प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि क्रेन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.