झटका -आजम खान की जौहर शोध संस्थान प्लीज कैंसिल
RJ NEWS
सपा नेता आजम खां को प्रदेश सरकार ने जोर का झटका दिया है। शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में आजम के जौहर शोध संस्थान की लीज निरस्त कर दी गई है। मंत्री रहते हुए आजम खां ने इसे लीज पर लिया था।
दरअसल, आजम खां ने सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहते मौलाना मोहम्मद अली जौहर प्रशिक्षण व शोध संस्थान को लीज पर लिया था। उन्होंने मात्र 100 रुपए में 33 साल के लिए इसका कांट्रैक्ट किया था। इसकी अवधि 33-33 साल के लिए दो बार बढ़ाई जा सकती है। इस निर्णय के बाद यह शोध संस्थान मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट हो गया था। इसके आजीवन अध्यक्ष आजम खां हैं। यह ट्रस्ट ही इस शोध संस्थान का संचालन करता है। इसमें वर्तमान समय में रामपुर पब्लिक स्कूल चल रहा है। आजम को इस संस्थान का लीज देने का फैसला कैबिनेट ने लिया था। कैबिनेट के फैसले से ही इसको निरस्त कर दिया गया है।
इससे पहले इस मामले की जांच एसआईटी ने की थी। एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर मंडलीय अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। उन पर लापरवाही व उदासीनता बरतने का आरोप है। एसआईटी की सिफारिश के आधार पर शासन ने इस मामले में डीएम से रिपोर्ट तलब की थी। आञ्जनेय कुमार सिंह जब रामपुर के डीएम थे तो उन्होंने इस संस्थान का लीज निरस्त करने की। सिफारिश की थी
Comments are closed.