वाराणसी कैंट स्टेशन पर बढ़ेंगी सुविधाएं, मार्च तक पूरा होगा यार्ड री-मॉडलिंग का काम

Rj news

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में वाराणसी जं0 रेलवे स्टेशन पर दो माह बाद सुविधाएं बढ़ जाएंगी। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन का दावा है कि 500 करोड़ से अधिक रुपये से बजट से कराए जा रहे री-मॉडलिंग का काम 31 मार्च तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। इसको लेकर फरवरी और मार्च दोनों महीने का पूरा कार्य का शेड्यूल बना लिया गया है। काम भी युद्ध स्तर पर कराया जाएगा, जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

कैंट रेलवे स्टेशन से रोजाना 112 ट्रेनें गुजरती हैं। इस स्टेशन से हर दिन औसतन 67 हजार 216 यात्रियों का आवागमन होता है, जो पिछले साल की तुलना में 150 प्रतिशत अधिक है। ऐसे में रेलवे ने इस स्टेशन के सुंदरीकरण, मौजूदा प्लेटफार्मों में सुधार, दो नए प्लेटफार्म, दो नए एफओबी और तीसरे प्रवेश द्वार आदि को बनाने का निर्णय लिया है, जिसका काम इस समय तेजी से चल रहा रहा है।

*प्लेटफार्म 10-11 से चलेंगी जंघई होकर प्रतापगढ़ प्रयागराज रूट की ट्रेने*

स्टेशन पर तीसरे नंबर का प्रवेश द्वार बनाया जाना है। यहीं से प्लेटफार्म नंबर दस और ग्यारह बनाया जा रहा है। इस रेलवे लाइन को प्लेटफार्म पांच से भी जोड़ दिया जाएगा। यहीं से जंघई होकर प्रयागराज और प्रतापगढ़ रूट की ट्रेनें चलेंगी। इसके लिए एफओबी बनकर तैयार भी हो गया है।

स्टेशन के री-मॉडलिंग का काम चल रहा है। सभी कार्यों की प्रगति बहुत अच्छी है। हम 31 मार्च तक सभी कार्य पूर्ण कर लेंगे। इससे स्टेशन में रेल प्रणाली और बेहतर हो जाएगी। इससे यात्रियों को लाभ होगा। – गौरव दीक्षित, स्टेशन निदेशक, वाराणसी कैंट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More