लखनऊ:भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और उभरते स्टार सूर्य कुमार यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। यह मीटिंग लखनऊ स्थित सीएम आवास पर हुई। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए इसकी जानकारी दी। सीएम योगी ने मीटिंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “सरकारी आवास, लखनऊ में युवा और ऊर्जावान स्काई (मिस्टर 360°) के साथ।”इससे पहले रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में भी खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने इकाना स्टेडियम में कीवी कप्तान मिशेल सेंटनर और भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या से मुलाकात की।
उनके साथ कमिश्नर रोशन जैकब, राजीव शुक्ला, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, एसीएस एसपी गोयल भी नजर आए थे।लखनऊ भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहा।हालांकि सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने धीमी ही सही, लेकिन संयम रखते हुए बल्लेबाजी की और टीम को अंतिम ओवर में जाकर जीत दिलाई।इससे पहले कीवी कप्तान मिशेल सैंटनर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती झटके देकर न्यूजीलैंड के निर्णय को गलत साबित कर दिया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अंत तक कसी हुई गेंदबाजी की जिससे मेहमान टीम अंत तक झटकों से उबर नहीं सकी।
Comments are closed.