अलीगढ:कस्बा छर्रा जिला अलीगढ़ में जीनियस सुपर डांस क्लासेस छर्रा की ओर से डांस एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि राजेश बाबा ने फीता काट कर प्रोग्राम का शुभारम्भ किया सिंगिंग में जजमेंट का भार रॉकी नागर ने संभाला प्रमुख उपस्थिति गणमान्य व्यक्तियों में सत्य प्रकाश सतीश कुमार (डायरेक्टर श्रद्धा क्लासेज एवं श्रद्धा लाइब्रेरी छर्रा) बबलू शर्मा डॉ एम यू खान अमित बंसल कौशलेंद्र कुमार राकेश भारद्वाज प्रशांत गुप्ता नरेश चंद्र गुप्ता नितेश तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।प्रतियोगिता में गाने में प्रथम स्थान प्रियंका गौतम और रौनक ने प्राप्त किया।
नृत्य प्रतियोगिता में दीक्षा वार्ष्णेय और हरिओम ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया । अन्य प्रतिभागियों में तनु, कनक, मन्नत ,नीतिक , इत्यादि ने भाग लिया।जीनियस सुपर डांस क्लासेस छर्रा के द्वारा 26 मार्च 2023 से डांस ,मॉडलिंग ,चित्रकला ,मेहंदी और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी कस्बा छर्रा में होगा। प्रतियोगिता ऑर्गेनाइजर मिस्टर सूरज रॉय डांसर छर्रा रत्न डांस ट्रेनर सोहेल और मैनेज करने का कार्य कृष्णा मैम के द्वारा किया गया।जीनियस सुपर डांस क्लास छर्रा के ऑर्गेनाइजर मि सूरज राय द्वारा मुख्य अतिथि , गणमान्य लोगों और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया ।
Comments are closed.