संभल:सिंहपुरसानी नखासा थाना क्षेत्र में गांव खग्गुपुरा के निकट संभल-हसनपुर मार्ग पर टेंपो सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गया। इसमें टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पहचान कराई। युवक की पहचान होने पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।सोमवार की रात करीब आठ बजे असमोली थाना क्षेत्र के गांव बदनपुर निवासी पप्पू (35) पुत्र रामसरन की सड़क हादसे में मौत हो गई।
नखासा थाना प्रभारी जय कुमार ने बताया कि मृतक देहपा में मीट शॉप चलाता था। सोमवार को किसी काम से संभल को टेंपो से जा रहा था। गांव खग्गुपुरा के नजदीक किसी ट्रक से टेंपो टकरा गया। इसमें पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर पप्पू की मौत की सूचना पर पहुंची पत्नी सोनिका का रोरो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.