लखनऊ: कृष्णानगर इलाके में लाल अस्पताल के पास सड़क पार करते समय रंजीत तिवारी (42) हादसे का शिकार हो गए। पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह के मुताबिक, मधुवन नगर निवासी रंजीत तिवारी नगर निगम में ठेकेदारी करते थे। रविवार देर रात वह लाल हॉस्पिटल के पास सड़क पार कर रहे थे।
इस बीच कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल रंजीत को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां, डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।रंजीत के मोबाइल से उनके भाई राहुल को सूचना दी गई। राहुल ने अस्पताल पहुंचकर शिनाख्त की। बताया कि भाई के परिवार में पत्नी सुमन, बेटा अंश और मां अनीता है। कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे खंगालकर जानकारी जुटाई जा रही है।
Comments are closed.