फरीदाबाद: सेक्टर-21डी में मृत मिले दुकानदार की हत्या की गुत्थी क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने सुलझा ली है।फोन न दिखाने के कारण आरोपी ने सिर में ईंट मारकर दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया आरोपी की पहचान बड़खल निवासी शोएब के रूप में हुई है। मृतक इमरान को घायल अवस्था में लेकर शोएब ही अस्पताल में गया था। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
मामले की जानकारी पाकर एनआईटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता और क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम मौके पर गई। पूछताछ में सामने आया दोनों अच्छे दोस्त थे। घटना की रात दोनों बीयर पीने ठेके पर आए थे।बीयर पीते समय दोनों ऑनलाइन गेम खेल रहे थे। इस दौरान दोनों की आपस में लड़ाई हो गई। इसी बीच इरफान की पत्नी का फोन आ गया और वह पत्नी से बात करने लगा।आरोपी ने बात के बीच में ही उससे गेम खेलने के लिए फोन मांगना शुरू कर दिया।
इस पर इरफ़ान ने गुस्से में आकर अपना फोन तोड़ दिया। इस बात से नाराज शोएब ने इरफान के सिर में ईंट मारी और पकड़कर सड़क पर दे मारा।दिखावे के लिए इरफान को अस्पताल लेकर गया और परिजनों को बताया कि उसे इरफान सड़क किनारे पड़ा मिला था। उसे इस हाल में देख अस्पताल में ले आया। कुछ समय बाद शोएब मृतक इरफान को लेकर जाता दिखाई दे रहा है। इससे साफ हो गया कि घटना से पहले और बाद तक वह साथ-साथ थे। पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत से 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Comments are closed.