पिरान कलियर: थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पिता ने अपनी सगी 13 वर्षीय नाबालिक बेटी को हवस का शिकार बना डाला पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है आरोपी फिलहाल फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुटी है कलियर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार दोपहर उसके पति ने उसकी नाबालिग बेटी जिसकी उम्र करीब 13 साल है उसके साथ दुष्कर्म किया है और घटना के बाद मौके से फरार हो गया !
महिला ने बताया कि उस समय वह घर से बाहर अपने पैसे निकलवाने के लिए बैंक गई हुई थी और बच्चे घर में ही मौजूद थे उसके पति ने बेटी को अकेला पाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना दिया जब बच्चे की मां वापस लौटी तो बच्ची डरी सहमी बैठी हुई थी मां के द्वारा पूछने पर बच्ची ने आपबीती अपनी मां से बताई महिला ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है वही कलियर पुलिस के द्वारा आरोपी पिता के खिलाफ पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश की जा रही है !
Comments are closed.