कानपूर: एसजीएसटी की टीम की जांच से बचने के लिए भाग रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। एक युवक की मौके पर ही जान चली गई जबकि दूसरे को गंभीर हालत में पुलिस ने सरसौल सीएचसी पहुंचाया।कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर में एमजीए कालेज के पास खड़ी एसजीएसटी की टीम वाहनों की जांच कर रही थी।
सुबह नौ बजे के करीब टीम ने कानपुर से फतेहपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक को रुकने का इशारा किया तो उसने रफ्तार बढ़ा दी, जिस पर टीम ने अपने वाहन से उसका पीछा किया।भागने की हड़बड़ी में तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें 20 वर्षीय निखिल शुक्ला निवासी नौबस्ता पहिए के नीचे आ गया जबकि उसका साथ आदित्य शर्मा घायल हो गया। निखिल एसजे कालेज रमईपुर बिधनू में बीए अंतिम वर्ष का छात्र था। हादसा देख कर टीम वहां से खिसक ली जबकि ट्रक भाग निकला।
Comments are closed.