बीसलपुर: गाय भगाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गयी। देखते ही देखते लाठी डंडे चलने लगे। दोनों पक्षोें के चार लोग घायल हो गये। मामले की तहरीर दियोरिया कोतवाली पुलिस को दी गयी। तहरीर मिलते ही पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण हेतु बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भेज दिया।दियोरिया निवासी नरगिश पत्नी राशिद खां ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पड़ोस की रहने वाली राणां पत्नी शादिक व उसकी भतीजी हेता पुत्री गुड्डू खान गाय भगाने को लेकर बिबाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों मेें लाठी डंडे चलने लगे। दोनों पक्षोें के चार लासेग गंभीर रुप से घायल हो गये। मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घायलों को बीसलपुर सरकारी अस्पलाल मेंडिकल परीक्षण हेतु भेज दिया।
Comments are closed.