बाराबंकी: शहर के मोहल्ला कम्हरिया बाग स्थित किंग जॉर्ज इंटर कॉलेज में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां गैस की तेज दुर्गंध आना शुरू हो गई। दुर्गंध के कारण पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। कई बच्चों की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई।पुलिस ने स्कूल के निकट से एक व्यक्ति को एक्सपायर हो चुकी दवाएं जलाते हुए पकड़ा है।किंग जॉर्ज इंटर कॉलेज में सुबह करीब 9:45 बजे पीछे की ओर से अचानक तेज दुर्गंध आना शुरू हुई कुछ ही देर में इसकी तीव्रता बढ़ती गई और बच्चों को खांसी आना शुरू हो गई पूरे स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
बच्चों की हालत बिगड़ता देखकर परिवार के लोगों को सूचना दी गई और सभी बच्चों को घर भिजवाना शुरू किया गया। यहां अध्ययनरत असरान अली निवासी प्रेमी नगर, नाजिया अंसारी निवासी पीरबटावन, अंशिका निवासी असरौरा, अफजा सिद्दीकी निवासी नई बस्ती, खुशी गुप्ता निवासी महर्षि नगर लखपेड़ाबाग, अफजाल सिद्दीकी, लईक खां, अंशिका निवासी पीरबटावन, आमिल व मानवी की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मौके पर जांच करने गई पुलिस जेई एक व्यक्ति को एक्सपायर दवाएं जलाते हुए दबोचा है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।
Comments are closed.