गोरखपुर: जिले में हरपुर बुदहट इलाके के करनपुरा गांव में एक खाली मकान में उगे पेड़ से मंगलवार को गांव के आदर्श (18) की लटकती लाश मिली है। मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक, करनपुरा निवासी स्वामीनाथ उर्फ हरिराम का बेटा आदर्श रात में ही घर से निकल गया था।
परिजन उसकी तलाश में जुटे थे कि मंगलवार सुबह उसका पेड़ से लटकता शव मिला गया। पिता घर पर ही रहकर खेती करते हैं।आदर्श दो भाइयों में बड़ा था। पुलिस प्रथमदृष्टया मामले को खुदकुशी मान रही है। परिजन किसी से भी दुश्मनी से इनकार किए है। अगर उसने खुदकुशी की है तो इसकी क्या वजह है, परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.