सुलतानपुर:कटका क्ल्ब सामाजिक संस्था के द्वारा रामचरितमानस के ऊपर स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा आपत्तिजनक शब्दों से रामचरितमानस को बदनाम करने की कोशिश की गई संस्था स्वामी प्रसाद मौर्य को इस बयान पर कड़े शब्दों पर निदा करती है और विरोध करती है इस क्रम में देश प्रदेश केंद्र में काफी रोष पाया जा रहा है इस बयान पर इसी क्रम में बसौढ़ी चौराहे पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया । कार्यक्रम का नेतृव कटका क्ल्ब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने किया ।
कटका क्ल्ब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि अगर मैं भी नीति के विरुद्ध कार्य करूं तो मुझसे बिना डरे बिना मेरे मुंह पर मेरी निंदी करना.ऐसा कहने वाले राजा राम, जिन्होंने वंचितों, पिछड़ों, दलितों, वनवासियों, मल्लाहों को गले लगाया, उनकी कथी समाज में जहर घोल सकती है। दरअसल ऐसा कहने वाले के दिमाग में जहर भरा है। उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके समर्थकों को रामकथा सुनाने की भी पेशकश की।सभी धर्म अपने-अपने स्थान पर बेहतर है। ऐसे में किसी भी धर्म के अराध्य के खिलाफ कुछ भी बोलना उस धर्म की भावना को सीधे तौर पर चोट पहुंचाना है, जिसे कटका क्ल्ब सामाजिक संस्था किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
Comments are closed.