मुंह से ठांय-ठांय करने वाला दारोगा, मुठभेड़ में घायल

0
उत्तर प्रदेश के संभल में लगभग दो महीने पहले अपराधियों को डराने के लिए मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालने वाले दारोगा शुक्रवार (चार जनवरी) को मुठभेड़ में घायल हो गए। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ताजा मामले में अपराधियों से लोहा लेते वक्त दारोगा मनोज कुमार को गोली लग गई।
संभल के एसपी यमुना प्रसाद ने इस बारे में बताया, “बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर अचानक से फायरिंग कर दी थी। घटना में मनोज जख्मी हो गए, जबकि एक अपराधी भी घायल हुआ। वहीं, एक अन्य अपराधी फरार हो गया। जख्मी लोगों को मुठभेड़ के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।”
स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार सुबह असमोली थाना क्षेत्र में अलिया कल्याणपुर के नजदीक पुलिस को बाइक सवार दो युवकों पर शक हुआ था। पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया, जिसके कुछ ही क्षणों बाद वह पुलिस पर फायरिंग करने लगे। इस मुठभेड़ में दारोगा मनोज को गोली लग गई, जवाबी फायरिंग में बदमाश सद्दाम को भी गोली लगी।
घटना के फौरन बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा और फरार बदमाश को ढूंढने की काफी देर तक कोशिश की। सद्दाम, अमरोहा के फजलगंज अशरफपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ लूट और चोरी के कुल 15 मामले (अमरोहा में 13 और असमोली थाने में दो) दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: लड़की को मामा से हुआ प्‍यार, विरोध पर मां-बाप को फावड़े से काट डाला

पिछले साल 12 अक्टूबर को संभल में यूपी पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हुई थी। उस दौरान एसआई मनोज भी मौजूद थे। लेकिन तब उनकी बंदूक जाम हो गई थी। ऐसे में उन्होंने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए ठांय-ठांय की आवाज निकालकर अपराधियों को डराने की कोशिश की थी।
पुलिस के खेमे ने उस दौरान मंसूरपुर माफी के जंगल में 25 हजार के ईनामी बदमाश रुखसाद उर्फ भतीजा को धर दबोचा था, जिसके बाद दारोगा मनोज को ईनाम भी दिया गया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More