बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की एक झलक पाने को उमड़ा जनसैलाब

Rj news

Report-रावेंद्र शुक्ला

राष्ट्रीय जजमेंट

प्रयागराज/ मेजा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रयागराज संगम तट पर पहुंचकर मां गंगा जी को नमन करआस्था की डुबकी लगा निर्मोही अखाड़े के संतोष दास सतुआ बाबा के आश्रम पहुंचकर साधु संतों से मुलाकात की। तत्पश्चात जनपद के तहसील मेजा कुंवर पट्टी में मां शीतला धाम कृपा महोत्सव प्रांगण में पहुंचे। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गई। भीड़ को काबू करने की व्यवस्था ध्वस्त नजर आई।

बाबा की एक झलक पाने के लिए बेकाबू बद इंतजामी के कारण ऐसे ही होती है भगदड़ जैसी घटनाएं आखिर सवाल यह उठता है कि आला अधिकारी कब लेंगे सबक यह अपने आप में एक गंभीर और अहम सवाल है।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर को देखने और सुनने के लिए मां शीतला धाम कृपा महोत्सव में प्रदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं बता दें कि गोरखपुर, बनारस ,कौशांबी प्रतापगढ़, बलिया, अयोध्या से एक दिन पूर्व ही मां शीतला धाम में लोगों ने डेरा जमा रखा है। बढ़ते जनसैलाब को देखकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए कार्यक्रम स्थल को निजी सुरक्षा गार्डों ने अपने कब्जे में ले रखा है बिना पास के मीडिया को भी कार्यक्रम में जाने से रोक दिया गया है। सुबह से ही लोग बाबा को देखने और सुनने के लिए प्रांगण में अपनी जगह ले चुके हैं लाखों की तादाद में लोग मौजूद हैं आगमन से पूर्व ही चारों दिशाओं के मुख्य मार्गो पर तोरण द्वार और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के वेलकम पोस्टर भी लगाए गए हैं। मां शीतला धाम कृपा महोत्सव में बागेश्वर धाम सरकार का दरबार लगने से पहले भक्ति संगीत में लोग झूमते नजर आए पूरा मेजा क्षेत्र बागेश्वर धाम के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है। बागेश्वर धाम सरकार का दरबार सजा और श्रद्धालुओं की अर्जियां सुनी जाने लगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More