सोनभद्र: शाहगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के संगम तिराहे के पास गुरुवार की रात अनियंत्रित एक ट्रक ने दुकानदार को कुचल दिया।पुलिस ने बताया कि रात करीब नौ बजे घोरावल से रावर्ट्सगंज की ओर जा रहे ट्रक ने दुकानदार विनय पांडेय (22) निवासी उसरी थाना शाहगंज को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक विनय संगम चौराहे पर दुकान चलाकर जीवकोपार्जन करता था। दुकान बंद करके वह पैदल अपने घर जा रहा था।
अभी वह अपने घर से कुछ पहले पहुंचा ही था कि घोरावल से रावर्ट्सगंज की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर एसओ संजय पाल ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। मृतक की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। एसओ का कहना है कि मृतक के परिवार के लोग जो तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Comments are closed.