सिद्धार्थनगर: महोत्सव में अंतिम दिन बुधवार रात 10.30 बजे भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। पुलिस ने लाठी उठाई तो पंडाल के पास जुटी भीड़ तितर बितर हो सकी।पंडाल के अंदर प्रवेश नहीं कर पाने वाले युवाओं ने अराजकता शुरू की दी। बाहर रखी कुर्सियों को तोड़ना शुरू कर दिया। पुलिस उन्हें रोकती रही, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। इसी बीच किसी ने भीड़ से कुर्सी उठाकर पुलिस पर फेंक दिया। इससे एक पुलिसकर्मी को चोट लग गई। उसके बाद पुलिस कर्मियों ने लाठी चार्ज कर दी।
पुलिस लाठियां भांजते हुए अराजकतत्वों को दौड़ा रही थी तो किसी ने वीडियो बना लिया। सुबह होते ही यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस एक युवक को पीट रही है। लोगों को दौड़ा भी रही है।पवन सिंह मंच पर गाने लगे तो ऐसे लोगों ने अराजकता शुरू कर दिया। इसके साथ भीड़ बढ़ जाने के कारण पुलिस ने प्रवेश पास वालों को भी रोकना शुरू कर दिया, इससे स्थिति और बिगड़ गई।पंडाल में व्यवस्था नियंत्रित थी, जबकि पंडाल के समीप कुछ लोग अराजकता कर रहे थे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इस मामले में सीओ बांसी से रिपोर्ट मांगी गई है।
Comments are closed.