कांग्रेस ने सरकार चलाई है या मामा मिशेल का दरबार चलाया: पीएम मोदी

0
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज (शनिवार) को ओडिशा दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने 4,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई केंद्रीय परियोजनाओं की शुरुआत की।
इसके बाद बारीपदा में एक रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘‘चौकीदार टिप्पणी’’ पर कहा, “चोर हमेशा चौकीदार को हटाना चाहता है।”
इसके बाद हेलिकॉप्टर घोटाले पर प्रधानमंत्री ने कहा, “बिचौलिये का कांग्रेस नेताओं से निकट संबंध था, रक्षा फाइलों के बारे में उसे पूरी जानकारी थी। यह समझ में नहीं आता कि कांग्रेश ने सरकार चलाई है या मिशेल मामा का दरबार।
मैं आज स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि देश के बजाय बिचौलियों के हितों की रक्षा में जिस-जिस की भूमिका रही है,उनका पूरा हिसाब जांच एजेंसी करेगी। देश की जनता करेगी। कोई भी बच नहीं पाएगा।”
शनिवार को प्रधानमंत्री की एक पखवाड़े के भीतर ओडिशा की यह दूसरी यात्रा रही उन्होंने 24 दिसंबर को भुवनेश्वर में कुछ परियोजनाओं की शुरुआत की थी और ऐतिहासिक खुर्दा शहर के पास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक रैली को संबोधित किया था।
आज प्रधानमंत्री ने नए परियोजनाओं को ओडिशा के लोगों के लिये नये साल का नया तोहफा बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि नया साल 2019 में राज्य को तेज विकास के पथ पर ले जाएगा।
जिन परियोजना कार्यों की शुरूआत की गयी वे राजमार्ग एवं परिवहन, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस,रेलवे, संस्कृति, पर्यटन और पासपोर्ट सेवाओं से संबंधित हैं।
इनमें ओडिशा में तीन मुख्य राष्ट्रीय राजमार्गों को चार लेन का बनाया जाना, एक मुख्य एलपीजी पाइपलाइन का शिलान्यास करना तथा एक प्रमुख रेलवे मार्ग का दोहरीकरण किया जाना शामिल है।
मोदी ने एक मार्ग पर एक नयी सवारी रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने बालासोर में बहुमॉडल आधारित लॉजिस्टिक केंद्र का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक हरिपुरगढ़ में संरक्षण की एक परियोजना की भी शुरुआत की। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये भदरक, कटक, जाजपुर, असका,क्योंझर और धेनकनाल के डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केंद्रों का उद्घाटन भी किया।
मोदी ने ओडिशा की 24दिसंबर की यात्रा में भी 14,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत की थी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More