नोएडा:आगरा से लखनऊ की ओर जा रही कार एक्सप्रेसवे पर औरास थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर डिवाइडर की ग्रिल तोड़ते हुए दूसरी लेन में जाकर लखनऊ की ओर से आ रही कार में टकराकर पलट गई। हादसे में बाराबंकी निवासी कार चालक, उनकी पत्नी, बेटी, सास और साली की मौत हो गई। जबकि मृतक दंपती के दो बेटों सहित तीन लोग घायल हो गए।पुलिस और यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने सभी को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर ने पांच को मृत घोषित कर गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों में दो को लखनऊ केजीएमयू रेफर किया गया। डीएम और एसपी ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हाल लिया।कार दिनेश राजपूत चला रहे थे।
दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दिनेश की कार में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दूसरी गाड़ी बैठे सुभाष अग्रवाल और उनका परिवार बाल-बाल बच गया। यूपीडा और थानाध्यक्ष राजकुमार फोर्स के साथ पहुंचे और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।डॉक्टर ने दिनेश राजपूत, उनकी पत्नी अनीता, बेटी गौरी, सास कांती और साली प्रीती को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दिनेश के बड़े बेटे आर्यन और साली प्रिया को सीएचसी से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जबकि छोटे बेटे लक्ष्यवीर का सीएचसी में इलाज चल रहा है।तीन लोग घायल हैं। इनमें दो की हालत गंभीर देख केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया। एक का इलाज सीएचसी में चल रहा है। मृतकों के परिजनों को बुलाया गया है।
Comments are closed.