सोनीपत:गांव सिटावली निवासी लोकेश (40) वीरवार रात को अपने घर पर थे। रात को उनका छोटा भाई नवीन शराब के नशे में घर पर पहुंचा था। लोकेश ने उसके शराब पीकर आने पर विरोध जताया तो दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया। वह पहले घर के अंदर झगड़ते रहे और फिर बाहर आकर कहासुनी करने लगे। बाद में फिर से घर के अंदर चले गए। मृतक लोकेश की पत्नी अंजू ने पुलिस को बताया कि झगड़े के दौरान देवर नवीन ने उनके पति के सीने में चाकू से वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। उनका देवर वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग गया। परिजनों ने लोकेश को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां पर शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई। जिस पर परिजन शव को लेकर गांव में चले गए। जिसका पता लगने पर मोहाना थाना प्रभारी दिलबाग सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस ने शाम को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में मृतक लोकेश की पत्नी अंजू के बयान पर नवीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।लोकेश के दो बेटे हैं। जिसमें बड़ा बेटा दसवीं व छोटा पांचवीं कक्षा का छात्रा है। घटना के बाद से परिजनों का रोकर बुरा हाल है।
Comments are closed.