इटावा:एक क्लीनिक पर प्रसव के दौरान जुड़वा बच्चों की मौत हो गई।ग्राम मानपुरा निवासी ब्रजेश ने बताया कि पत्नी कावेरी को शुक्रवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर उसके भाई भोलू और अखिलेश परिजनों के साथ एक क्लीनिक पर ले गए। जहां डॉक्टर ने प्रसव कराने के लिए 23 हजार रुपये का खर्चा बताया। परिजन इसके लिए तैयार हो गए। प्रसव के दौरान डॉक्टर ने बताया कि गर्भाशय में जुड़वा बच्चे हैं। जो तिरछे हो गए हैं। प्रसव में परेशानी हो रही है।
डॉक्टर के कहने पर बड़े भाई अखिलेश ने 18 हजार रुपये जमा कर दिए।थोड़ी देर बाद डॉक्टर फिर आए। बताया कि प्रसव में मृत जुड़वा बच्चे हुए हैं। वह जच्चा को डिस्चार्ज कर रहे हैं। उसे घर ले जाओ। इस पर परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि डॉक्टर की धमकी से डर कर मृत बच्चों और जच्चा को घर ले आए।अगर इस मामले की शिकायत आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बकेवर थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि थाने में किसी ने भी शिकायत नहीं की है।
Comments are closed.