राई:नेशनल हाईवे-44 पर मुरथल के पास कार ने सड़क पार कर रहे दो मजदूरों को टक्कर मार दी। दिल्ली से पत्थर उतारने गन्नौर जा रहे दो कामगार मुरथल में तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। जिसमें एक कामगार की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वह होटल से खाना लेकर सड़क पार कर रहे थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कार चालक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी राजकुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके परिजन सोनू और राजकुमार उर्फ काले मार्बल पत्थर लादने और उतारने का कार्य करते हैं।
दिल्ली के मंगोलपुरी से एक वाहन में पत्थर लाद कर वह गन्नौर जा रहे थे। मुरथल में टोल के पास वह होटल से खाना लेने लगे। वह खाना लेकर अपने मिनी ट्रक के पास आ रहे थे। वह बीच सड़क पर पहुंचे तो कार ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग गया। गंभीर रूप से घायल होने पर सोनू की मौत हो गई, जबकि राजकुमार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Comments are closed.