सीतापुर: रामगढ़ पंचायत भवनों को हाईटेक बनाने के लिए एक लाख 75 हजार रुपये में सामग्री खरीद की जानी थी। इसमें 25 कुर्सियां, आफिस कंप्यूटर मेज, स्टील अलमीरा रैक, सोलर पैनल, डबल बैटरी इनवर्टर, पंखे, कमरे की आवश्यकता अनुसार डेस्कटाप कंप्यूटर, प्रिंटर, वेबकैम के अलावा सीसी कैमरा आदि की खरीद की जानी थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। पैसा पूरा निकाला गया। सामग्री आधी अधूरी ही खरीदी गई है। यह मामला विकासखंड गोंदलामऊ के ग्राम पंचायत केशवामऊ का है वहीं पंचायत भवन में बिजली कनेक्शन न होने से पंचायत सहायक चाह कर भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन नहीं कर पा रहे।
ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड बनवाने सहित अन्य कार्यों के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है ग्राम पंचायत में कंप्यूटर सिस्टम खरीद में भी अनियमितताएं बरती गई है अधिकांश समान खरीदा ही नहीं गया एक कीबोर्ड, एल सी डी, माउस,सीपीयू,और एक बैटरी 18 प्लास्टिक की कुर्सियां एक बड़ी मेज और एक छोटी मेज ही मौजूद हैं वहीं लायब्रेरी में अभी किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई। वहीं पंचायत भवन का निर्माण तालाब के किनारे करवाया गया है जिसके आस पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है वहीं पंचायत भवन के बाहर जानवर भी बंधे हुए नजर आए। ग्रामीण ब्रजेश कुमार सिंह,मोटे ने बताया की पंचायत भवन प्रतिदिन खुलता भी नहीं है जब खुलता है तो बिजली का कनेक्शन ना होने के कारण कोई भी कार्य कराना आसान नहीं है
Comments are closed.