चार वर्ष पहले पत्नी की हो गई मृत्यु, भूत-प्रेत खा रहा राशन

Rj news

पति का आरोप- लगातार चार वर्षों से कोटेदार स्वयं खा रहा मेरी मृत पत्नी के हिस्से का राशन !

Report- सौरभ कुमार

टिकैतनगर, बाराबंकी:-

एक तरफ तो प्रधानमंत्री मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, गरीबों और असहायों को महीने में दो-दो बार अधिक से अधिक राशन पहुँचा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर टिकैतनगर के कोटेदार शिव कुमार गुप्ता व बाल्मीक गुप्ता गरीबों और असहायों का राशन स्वयं हजम करने में जुटे हुए हैं।
आपको बताते चलें कि मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर का है जहाँ के निवासी हीरालाल धीमान विष्णु धीमान मालती धीमान इत्यादि निवासियों ने कोटेदार शिव कुमार गुप्ता व उनके पुत्र बाल्मीकि गुप्ता के ऊपर गरीबों का राशन हड़प करने का गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह कोटेदार गरीब और असहाय जनता का राशन खा लेते हैं और जब राशन लेने जाओ तो बड़ी मुश्किल से अंगूठा लगवा लेते हैं और तरह-तरह की भद्दी भद्दी गालियां भी देते हैं। और कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि अंगूठा लगवा करके फिर इधर उधर करके भगा देते हैं और राशन भी नहीं देते हैं। साथ ही हीरालाल ने बताया कि लगभग चार वर्षों पूर्व उनकी पत्नी का निधन हो गया था। लेकिन उनके राशन कार्ड पर उनकी पत्नी का नाम अभी भी दर्ज है।

लेकिन पत्नी की मृत्यु के बाद बाल्मीकि गुप्ता ने इनको उनके हिस्से का राशन देने से मना कर दिया और कहा कि आपकी पत्नी तो मर चुकी है। इसलिए उसका राशन आना बंद हो गया। ऐसा कहते हुए चार साल से इन्होंने हीरालाल को गुमराह रखा।

लेकिन हीरालाल ने एक दिन इंटरनेट से इस बात की जानकारी लेना चाही तो उनके राशन कार्ड पर हीरालाल, उनकी पत्नी और उनकी बेटी, तीन लोगों का यूनिट बना हुआ है। लेकिन शिव कुमार गुप्ता व बाल्मिक गुप्ता इनको सिर्फ दो यूनिट का सिर्फ दस किलो ही राशन देते हैं। और उनकी मृत पत्नी के हिस्से का पाँच किलो राशन, लगातार चार वर्षों से कोटेदार स्वयं खा जाते हैं।
उसके बाद ऐसा देखते हुए हीरालाल ने दूसरे कोटेदार, जफर अहमद के वहां से राशन उठाना शुरू किया तो जफर अहमद, उनको तीनों यूनिट का पन्द्रह किलो राशन प्रदान करते थे। इस बात की जानकारी जब बाल्मीकि गुप्ता को हुई

तब उन्होंने जाकर दूसरे कोटेदार जफर अहमद को रोक दिया और कहा कि हीरालाल को आप राशन नहीं देंगे। और साथ में जफर अहमद को धमकी भी देने लगे कि अगर आप हीरालाल को राशन दोगे तो आपके लिए अच्छा नहीं होगा।

उसके बाद जब हीरालाल, जफर के वहां राशन लेने गए तो जफर ने कहा कि तुम जहां से राशन उठाते थे, वहीं से उठाओ हम आपको राशन नहीं दे पाएंगे।

बाल्मीकि गुप्ता को जब इन सभी बातों की जानकारी हुई तब बाल्मीक गुप्ता लगातार हीरालाल को धमकी दे रहे है कि तुम्हारा राशन कार्ड हम निरस्त करवा देंगे और आपको एक भी हो यूनिट का राशन नहीं मिलेगा। और अब हीरालाल को जान माल का भी खतरा है।

बाल्मीकि, हीरालाल को कहीं पर भी मिल लेने की धमकी भी देते हैं।

हीरालाल का घर बाल्मीकि घर से चंद कदमों की दूरी पर है इसलिए हीरालाल को अब अपने घर पर जान माल का भी खतरा है आए दिन दहशत बनी रहती है। बाल्मिक गुप्ता और इनके सभी परिवारीजन हीरालाल को भद्दी-भद्दी गालियां भी देते रहते हैं।

जब राशन लेने जाते हैं, तो भला बुरा कहते हुए गालियां देते हुए वापस भगा देते हैं और पूरा यूनिट देखते भी नहीं है।
इन सभी परेशानियों से त्रस्त होकर हीरालाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल 1076 पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है और मीडिया के माध्यम से भी खबर प्रसारण करवाया जा रहा है।

कुछ विभिन्न चैनलों पर खबर, प्रसारित होने के बाद कोटेदार, बाल्मीकि गुप्ता विभिन्न लोगों को हीरालाल के पास भेज-भेज कर सुलह करने का दबाव भी बना रहे हैं और धमकी भी दे रहे हैं।

अब देखना तो यह है कि यह खबर प्रसारित होने के बाद जनपद बाराबंकी के जिलाधिकारी महोदय और सिरौलीगौसपुर की उपजिलाधिकारी महोदया साथ ही खाद्य विभाग के उच्च अधिकारीगण इस खबर का क्या संज्ञान लेते हैं और इस कोटेदार पर क्या कार्यवाही होती है।

साथ ही यह भी देखना दिलचस्प होगा कि इस रसूखदार कोटेदार के ऊपर कोई कार्यवाही होती भी है या मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है और यह कोटेदार कब तक गरीबों का राशन कोटेदार ही खाता रहेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More