गाजीपुर:छपरी के ऐतिहासिक मैदान में संत शिरोमणि रविदास जी स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उपस्थित होकर पूर्व छात्र नेता व जिला पंचायत प्रत्याशी मनिहारी पीयूष विक्रम यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का प्रारंभ किया जिसमें तेतारपुर विजेता और ताड़ीघाट उपविजेता रही और बताया कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए।
खेल सिर्फ शारीरिक व्यायाम ही नहीं बल्कि आपसी प्रेम और भाईचारे का पैगाम भी देता है। इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल होने से क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अपनी दक्षता दर्शकों के सामने दिखाने का अवसर मिलता है। यह वही खिलाड़ी है जो गांव से उठकर राज्य के साथ साथ देश में नाम रोशन करते है, मौके पर उपस्थित महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष हरिनारायण यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजीत विक्रम यादव सतीश कुशवाहा दीपक यादव शुभम यादव और आयोजक समिति के अध्यक्ष रितेश जी, भारतीय सेना में सेवा दे रहे धर्मेंद्र चौहान साधु भईया और खिलाड़ीगण और हजारों दर्शक उपस्थित रहे।
Comments are closed.