बिना नाला खुदाई किये निकाला गया धन दोबारा जांच में भी हुई पुष्टि

Rj news

खबर कानपुर देहात से

  • 27 दिसम्बर को हुई जाँच में भी हो चुका था खुलासा लेकिन अभी तक नही हुई थी रिकवरी

  • शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी नेहा जैन को शिकायती पत्र देते हुए आमरण अनशन की दी थी चेतावनी

कानपुर देहात / संदलपुर
बिना नाला खुदाई किये निकाल लिए धन के मामले में जेई राकेश कुमार ने मौके पर पहुँच कर जांच की और जानकारी जुटाई आपको बताते चले की शिकायतकर्ता सागर सिंह जिलाधिकारी नेहा जैन को 26 दिसम्बर को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि
संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत लौवा में बिना नाला खुदाई किये ग्राम प्रधान मोहिनी देवी पंचायत सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव और तकनीकी सहायक ऋषि कुमार ने पुरानी पुलिया से धरिया पुलिया तक नाला खुदाई दिखा कर फर्जी तरीके से पैसा निकाल लिया है जिस पर जिलाधिकारी ने बीडीओ संदलपुर धनप्राप्त यादव को स्थलीय जांच के आदेश दिए थे मौके पर जांच में बीडीओ संदलपुर में पाया की मौके पर कार्य नही हुआ है और ग्राम पंचायत लौवा के मजदूरों की जगह ग्राम पंचायत धर्मपुर के मनरेगा मजदूरों का कार्य दिखाया गया जो ग्राम पंचायत लौवा से करीब 12 किलोमीटर दूर साथ ही कार्यवाही करने के साथ रिकवरी कराने की बात कही थी और ग्राम प्रधान मोहिनी देवी पंचायत सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव और तकनीकी सहायक को स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि आपके द्वारा मौके पर कार्य सत्यापित नही कराया जा सका है लेकिन एक महीना का समय गुजर जाने पर पर भी कोई कार्यवाही नही हुई तो शिकायतकर्ता ने पुनः दिनांक 31 जनवरी को शिकायती पत्र देते हुए कहा था कि अगर 10 फरबरी तक दोषियों के खिलाफ रिकवरी कराकर अगर गबन का मुकदमा न पंजीकृत किया गया तो शिकायतकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठेगा इसी क्रम में आज अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग राकेश कुमार दुबे में पुनः मौके पर पहुच कर स्थलीय जांच की और जाँच में पाया की धरिया पुलिया के पास कोई कार्य नही हुआ है और पूरे मामले की रिपोर्ट खण्ड विकास अधिकारी को देने की बात कही इस पूरे प्रकरण में किसकी सह पर दोषियों पर कार्यवाही नही हो रही अब देखने वाली बात ये है दोबारा जांच में पुष्टि होने के बाद क्या कार्यवाही होगी य फिर ऐसे ही भ्रष्टाचारियों के अधिकारी हौसले बुलंद कराते रहे हे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More