शिवहर:इस जानकारी से अवगत करा दिया जाए की अप्रैल 22 से बिजली बिल नहीं भरने वाले 26300 का काटा जाएगा कनेक्शन । उक्त जानकारी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ने दी है।विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया है कि माह अप्रैल 2022 से अबतक भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ता तथा 10 हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के भुगतान लेने हेतु एवं राजस्व संग्रहण में उदासिन प्रदर्शन करने वाले RRF के क्षेत्र के कार्य प्रदर्शन में सुधार हेतु दिनांक 07.02.2023 से 09:02 2023 कूल 27 टीम का गठन किया गया है l अप्रैल 22 से बिजली बिल नहीं भरने वाले 26300 उपभोक्त तथा 2000 से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओ का काटा जाएगा कनेक्शन ।विगत दो दिनों में 15 उपभुक्ताओ पर दर्ज़ हुई है बिजली चोरी की प्राथमिकी तथा इस माह अब तक 312 बकायेदारों का काटा गाया है कनेक्शन।
Comments are closed.