तीन तलाक के बाद पति ने पिता से हलाला कराने की पत्नी को दी है धमकी

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

फर्रुखाबाद: सरकार जहाँ एक तरफ तीन तलाक पर प्रतिबन्ध लगा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ कुछ सिरफिरे लोग आज भी तीन तलाक देने से बाज नहीं आ रहे हैं। आज भी एक ऎसा ही मामला सामने आया है।दबंग पति ने तीन तलाक देने के बाद पिता के द्वारा हलाला कराए जाने की पत्नी को धमकी दी है।प्राप्त विवरण के अनुसार मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला तलैया साहबजादान निवासी मोहम्मद शाकिर की पुत्री अर्शी फातिमा ने आज दोपहर न्याय पाने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई है। दोपहर के समय अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नरेन्द्र कुमार डी.एम. कार्यालय से निकलकर अपनी गाड़ी में बैठ गए थे।उसी समय पीड़ित महिला उनके वाहन के पास खड़ी हो गई।

सुरक्षाकर्मी ने महिला का प्रार्थना पत्र लेकर मजिस्ट्रेट को दिया। मामले को गम्भीर देखकर मजिस्ट्रेट नरेन्द्र कुमार वापस डी.एम. कार्यालय पहुँचे और महिला की फरियाद सुनी। आप बीती बताते समय पीड़ित महिला रोने लगी और जमीन पर बैठ गई तथा हाथ जोड़कर न्याय दिलाने की फरियाद करने लगी। सुरक्षाकर्मी ने महिला को उठाया और तसल्ली से बात करने को कहा। थोड़ी देर बाद जब डीएम संजय कुमार ने पीड़ितों से मुलाकात की, तब पीड़ित महिला ने डी.एम. को भी शिकायती पत्र दिया। शिकायत के मुताबिक मऊदरवाजा थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अपराध संख्या 373/ 2022 धारा323 /504 /506 एवं मुस्लिम महिला अधिनियम की धारा 4 के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी।

जिसने मुझे तीन तलाक दे दिया। विरोध करने पर जमकर पिटाई की और तमन्चा दिखाकर धमकाया कि यदि कानूनी कार्रवाई की तो तेरी लाश का भी पता नहीं लगने देंगे। अली अशरफ ने ये चेतावनी भी दी है कि पिता से हलाला कराने के बाद ही तुझे घर पर रखेंगे। हम शरीयत कानून को मानते हैं। पीड़ित महिला ने आशंका जाहिर की है कि मुकदमे की पैरवी में फतेहगढ़ अदालत आते जाते समय पति मेरी वृद्ध माँ की हत्या करवा सकता है। न्याय न मिलने के कारण मैं मासूम बच्ची के साथ दर-दर भटक रही हूँ। महिला ने चेतावनी दी है कि मेरे जाहिल पति के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो मैं मासूम बेटी के साथ आत्महत्या कर लूँगी। महिला ने मामले की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की फरियाद की है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More