इसौली में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट 

सुल्तानपुर: संत शिरोमणि रविदास जयंती रविवार को बल्दीराय तहसील के इसौली गांव में धूमधाम से मनाई गई। जयंती के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए,वहीं श्री संत शिरोमणि गुरु रविदास सभा की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में संत रविदास और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर समाज में छूआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म कर एक सभ्य समाज का निर्माण किए जाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर मशहूर जादूगर संजय घायल ने जादू के माध्यम से कई प्रस्तुतियां भी दी। शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

इसमें संत रविदास और डॉ.भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़ी कई सुंदर झांकियां शामिल की गई। झांकियों में संत रविदास जी की ओर से दिए संदेश को दर्शाया और डॉ.अंबेडकर के जीवन के संघर्ष एवं दूरदर्शी सोच से प्रेरणा लेने को कहा गया। शोभायात्रा इसौली गांव में रामलीला मैदान से होते रविदास मंदिर में संपन्न हुई। जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि संत रविदास ने सामाजिक एवं आध्यात्मिक संघर्ष किया था। उन्होंने एक सभ्य समाज की न सिर्फ कल्पना की,बल्कि उसे मूर्त रूप देने में भी अहम भूमिका निभाई।

वहीं डॉ भीमराव अंबेडकर ने भी विषय परिस्थितियों में रहकर दिखाया कि कड़ी मेहनत और संघर्ष से सफलता हासिल की जा सकती है और दलित समाज के लिए प्रेरणा बने। इस अवसर पर एमडी माथुर,पूर्व प्रधान श्रीपाल पासी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमला यादव,सपा नेता उमाकांत यादव,अकबर अली,पूर्व प्रधान प्रदीप यादव,सपा नेता व पूर्व प्रधान सोनू कोरी,सपा बल्दीराय ब्लाक अध्यक्ष बृजेश यादव,जगदेव प्रसाद,प्रधान जुनैद अहमद,शीतला प्रसाद,अजीत गौतम,संदीप राव भारती, रघुनाथ, करिया राव भारती,राहुल बौद्ध, राम लखन,बाबूलाल,भरत लाल,सतीश,राम उदित,अंजू व चंद्रप्रकाश शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More