नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के 99वें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को अंग्रेजी गाउन की जगह भारतीय अंगवस्त्र धारण करने के आग्रह का स्वागत करती है। दिल्ली विश्वविद्यालय हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपना दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है जिसमें वर्षों से चली आ रही पाश्चात्य परम्परा के तहत अंग्रेजी गाउन पहनने की जगह भारतीय अंगवस्त्र पहनने का विश्वविद्यालय प्रशासन का आग्रह अपने आप में नया तथा भारतीय संस्कृति को दुनिया से अवगत कराने वाला कदम है । अभाविप का मानना है कि विश्वविद्यालय का ये कदम छात्र हित में तथा भारतीय संस्कृति को पुनर्जागृत एवं अंगीकार करना है जिसपर अंग्रेजी आधिपत्य के समय अंग्रेजों ने अपनी छाप डाल दी थी। इससे छात्रों के मन में भारतीय संस्कृति की जड़े मजबूत होगी।
इसके अलावा जैसा की ज्ञात है की दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक महाविद्यालयों में प्रत्येक कोर्स के लिए एक अनाथ छात्र तथा एक अनाथ छात्रा को मुफ़्त में शिक्षा देने का निर्णय लिया है । अभाविप इस अति प्रशंशनीय निर्णय का स्वागत करती है तथा यह मानती है कि विश्वविद्यालय के इस निर्णय से शिक्षा की सुविधाओं से वंचित हजारों छात्र लाभान्वित होंगे एवं शिक्षा प्राप्त कर देख के विकास में कार्य कर सकेंगे।
अभाविप के दिल्ली के प्रदेश मंत्री अक्षित दहिया ने विश्वविद्यालय के इस कदम पर खुशी जाहिर करते हुए विश्वविद्यालय के इस निर्णय को ऐतिहासिक तथा भारतीय संस्कृती को मजबूती प्रदान करने वाला निर्णय है।
Comments are closed.